अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस बीच मैदान से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां स्टेडियम में मौजूद दर्शक ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम लेकर जय श्री राम के नारे लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद से अब एक अलग बहस शुरू हो गई है। मामला अहमदाबाद टेस्ट से पहले की बताई जा रही है जब भारतीय खिलाड़ी बाउंड्री के पास खड़े होते है इस दौरान दर्शक पहले सुर्यकुमार यादव का नाम लेते है लेकिन बाद में जब उन्हें मोहम्मद शमी नजर आते है जिसके बाद दर्शक शमी का नाम लेकर जय श्री राम का नारा लगाते है।
बता दें कि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खूब रिएक्शन सामने आ रहे है। वहीं, इस वीडियो के आने के बाद से कुछ क्रिकेट फैंस इसको गलत बता रहे है और इस मामले में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से एक्शन लेने की मांग कर रहे है।