जम्मू-कश्मीर से पकड़ा गया नकली PMO अफसर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 वैसे तो आपने नटवर लाल का नाम सुना होगा, इनपर फिल्म भी बनी है. नटवर लाल वो शातिर जिसने फर्जी हस्ताक्षर करके संसद भवन को बेच दिया वो भी उस वक्त जब उसमें सभी सांसद मौजूद थे.

ये बात बहुत पुरानी है इस कहानी को सुनाते हुए एक बुजूर्ग ने बताया कि उस वक्त तो नही बेचनी थी भले अब का मालूम नही. ताऊ का गुस्सा बता रहा था कि उम्र की 85 वसंत देखने के बाद हर दिन संसद में होने वाली चक्कलस से वो परेशान मालूम होते हैं.

खैर ताऊ के गुस्से को यहीं छोड़ते हैं और नटवर लाल पर वापस लौटते हैं. संसद भवन सिर्फ झांकी थी नटवर लाल ने प्रेम की अमर निशान ताजमहल को भी बेच दिया वही ताजमहल जिसके लिए एक मशहूर शायर ने कहा था कि इक शहंशाह ने दौलत का सहारा ले कर, हम ग़रीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मज़ाक़. ताजमहल को एक बार नहीं, दो बार नही बल्कि तीन बार बेचा. शांहजहा भी सोच रहें होंगे कितनी मेहनत से मोहतरमा को गिफ्ट किया था लेकिन इमारत को ऐसे बेच दिया जैसे बाजार में सब्जी बिकती हो.

खैर ताजमहल को आगरा छोड़कर दिल्ली आते हैं. दिल्ली में एक मशहूर किला है जिसको लोग प्यार से लाल किला कहते है. नटवर लाल ने लाल किला को दो बार बेच दिया. भारत के इतिहास में कुछ ऐसे प्रधानमंत्री रहें जिन्हें लालकिला के प्राचीर से झंड़ा फहराने का मौका नही मिला लेकिन भाई  नटवर ने दो बार लाल किला को बेच दिया था.

इतिहास के कुछ पुराने चावल बताते हैं कि नटवर लाल तो एक झांकी है वैसे समय समय पर ऐसे महापुरुष आते रहते हैं जो बीच-बीच में अपना जादू दिखाते रहते है. अभी एक ऐसे ही महानुभाव मिले है इनके बारे कुछ बताऐं उसके पहले कुछ विवरण जान लीजिए.

बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी, जेड प्लस सिक्योरिटी कवर और निवास फाइव स्टार होटल. ये सब सुनने के बाद आप सोच रहे होंगे की किसी बड़े माननीय की बात कर रहें है तो आप गलत हैं. ये भाई साहब है किरण भाई पटेल, इन्का ताल्लुक है गुजरात से और जम्मू कश्मीर में पीएमओ का अफसर बताकर जम्मू की वादियों का आनंद ले रहे थे.

लेकिन कानून के हाथ लंबे होते है ये सिर्फ फिल्मों की डॉयलाग नही वास्तविकता भी है यही किरण भाई पटेल भूल गए. आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अजकल भाई साहब जेल का आनंद ले रहें है. अब देखते है क्या सजा मिलती है. लेकिन राहत इंदौरी ने कहा है कि सजा जो कुछ हो मंजूर होनी चाहिए.