फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने की धोषणा, दस हजार कर्मचारियों की करेगी छंटनी

दुनिया में मंदी आने वाली है इसको लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है. पहले कोरोना और फिर रुस-यूक्रेन वॉर ने इसके असार और बढा दी है. दूनिया भर में मौजूद कंपनीयां लगातार अपने वर्करों में कटवती कर रहीं है.

कुछ दिन पहले फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने 11 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया था. वहीं अब खबर आ रही है की मेटा फिर दस हजार नौकरियों में कटौती करेगी. मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा की हम अपनी टीम के आकार को दस हजार लोगों तक कम करने और लगभग पांच हजार अतिरिक्त खुली भूमिकाओं को बंद करने की उम्मीद करते हैं. टेक इंडस्ट्री में 2022 के बाद से करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी नौकरी से हाथ थोना पड़ा है.