इटली के मिलान में गुरुवार(11 मई) को बड़ा धमाका हो गया। बताए आपको धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए। चश्मदीद की माने अगर ऑक्सीजन ‘टैंक वाली वैन में विस्फोट होने के कारण ये घटना हुई है। बताए अभी तक इस घटना में जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
Explosion News: इटली के मिलान में बड़ा धमाका, पार्किंग में जलीं कई गाड़ियां
