अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के पास हुआ धमाका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर से धमाका हुआ है। धमाका रुसी दूतावास के पास हुआ है। इस धमाके के बारे में सुरक्षा अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है।

खबरों के मुताबिक, हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो रूसी राजनयिक भी शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को एक भीड़ भरी मस्जिद में बम धमाका हुआ था।

इस धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 23 लोग घायल हो गए थे। 72 घंटों के अंदर ब्लास्ट का यह दूसरा मामला है। तालिबानी अधिकारियों ने बताया कि हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ जब वहां काफी भीड़ थी।