महंगे टमाटर ने बिगाड़ा खाने का जायका, 100 से 160 रूपए प्रति किलो तक बिक रहा टमाटर

देश में टमाटर ने खाने का जायका खराब कर दिया है, आलू-प्याज के बाद सबसे ज्यादा थाली में दिखने वाला टमाटर ही है. देश भर में टमाटर की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

इस कारण आम आदमी के लिए घरों में सब्जी बनाने के लिए उपयोग होने वाला टमाटर खरीदना पहले के मुकाबले काफी महंगा हो गया है. देश के कई शहरों में टमाटर की कीमत 100 से 160 रुपये तक प्रति किलो तक पहुंच गई है. जिसके कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है.

क्यों बढ़ी टमाटर की कीमत

देश में टमाटर के सबसे बड़े उत्पादक उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक आदि शामिल हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे राज्य लू की चपेट में है जिससे फसल खराब हो गए.

वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह फसल खराब हो गई. गुजरात में चक्रवात तूफान से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई. ये कुछ प्रमुख कारण है जिससे टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिल रही है.