दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की। बता दें मनीष सिसोदिया की इस याचिका पर कल यानी शनिवार को सुनवाई हो सकती है। आपको बताए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन (4 फरवरी तक) की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।
Excise policy case: कल होगी सुनवाई सिसोदिया की दाखिल जमानत याचिका पर, CBI रिमांड पर हैं पूर्व डिप्टी CM
