Delhi Excise Policy Case: पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, CBI के बाद ED ने किया है गिरफ्तार

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। बताए आपको पूर्व उपमुख्यमंत्री इस वक्त तिहाड़ जेल की सेल नंबर-1 में बंद हैं। बता दें आज उपमुख्यमंत्री की जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है।

बताए 26 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जमानत पर सुनवाई से पहले ही बीते दिन उन्हें गुरुवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। करीब 6-8 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री अपने जवाब में टालमटोल कर रहे थे । वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी से ईडी 11 मार्च को पूछताछ करेगी।