यदि भारत को मिला Semi Final का टिकट तो भी नहीं होगी वानखेड़े में आतिशबाजी

भारत को एकदिवसीय विश्व कप का अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ खेलना है यदि शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम यह मैच जीत गई तो सेमी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम होगी। रोहित भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लेते हुए आतिश बाजी नहीं करने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई के इस फैसले दर्शक मैच के दौरान होने वाली आतिशबाजी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। यदि भारत यह मैच जीतकर सेमी फाइनल का टिकट हासिल भी करती है तो भी स्टेडियम के अंदर आतिश बाजी नहीं होगी।

बीसीसीआई ने यह फैसला केवल वानखेड़े स्टेडियम के लिए ही नहीं बल्कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के लिए भी लिया है। बीसीसीआई ने यह फैसला वायु की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर लिया है।