एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, अमेरिकी सीनेट ने नियुक्ति पर लगाई मुहर

भारत में लंबे समय से खाली चल रहे अमेरिकी राजदूत का नियुक्ति होने वाली है. अमेरिकी सीनेट ने लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी के नाम पर मुहर लगा दी है.

वो अब भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगें. अमेरिकी सिनेट में उनके नामाकंन के पक्ष में 52 सांसदों ने मतदान किया है. इस फैसले पर एरिक गार्सेटी ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा कि वह आज के नतीजे से खुश है, लंबे समय से खाली इस महत्वपूर्ण पद को भरना जरुरी है. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति जो बाइडन और व्हाइट हाउस के आभारी हैं.

एरिक का जन्म लॉस एंजिल्स में 4 फरवरी 1971 को हुआ था. एरिक एक अच्छे फोटोग्राफर है साथ ही वह अमेरिकी नेवी के रिजर्व इंर्फोर्मेशन डोमिनेंस कॉप्स में लेफ्टिनेंट रह चुके हैं. 2013 में पहली बार लॉस एंजिल्स के मेयर बने थे साथ ही 2006 से 2012 तक वह लॉस एजिल्स सिटी काउंसिल के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।