पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 246 पर आलआउट, भारत को भी लगा पहला झटका

IND vs ENG 1st Test : पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 246 पर आलआउट, रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. इंग्लैड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. और इंग्लैड की पहली पारी 246 रन के स्कोर पर सिमट गई.

इंग्लैंड के कप्तान ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 37 और बेन डकेट ने 35 रन की पारी खेली. वहीं, भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले.

भारत को लगा पहला झटका

वहीं, भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं.