दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर 6 जनवरी को होगा चुनाव ? LG ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक 6 जनवरी को होगी। इसी बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। आपको बताए दिल्ली नगर निगम अब मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति जल्द स्पष्ट हो सकती है। इससे पहले दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नामांकन प्रक्रिया शुरू अथवा पूरी हो सकती है। निगम के एक्ट के अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर के नामांकन के लिए कम से कम पांच कार्यदिवस का समय देना होता है।

आपको ये भी बताए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एमसीडी अधिनियम के तहत शुक्रवार 6 जनवरी 2023 को नवनिर्वाचित नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। वहीं ये प्रस्ताव एमसीडी आयुक्त की ओर से 12 दिसंबर को शहरी विकास विभाग को भेजा गया था।