Election 2023 : तीन राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, जानिए कब , कहां होंगे मतदान और कब आएंगे परिणाम…

2024 लोकसभा चुनाव से पहले 2023 में 9 राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर Election Commission ने बुधवार को तीन राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर त्रिपुरा, मणिपुर और नागालैंड में होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों पर मोहर लगा दी है।

बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होने हैं, और नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को मतदान होनें है, हालांकि तीनों राज्यों के परिणाम एक साथ 2 मार्च को आएंगे।

चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा करने के साथ-साथ कहा कि तीनों राज्यों में चुनावी हिंसा नहीं होती है और निष्पक्ष तरीके से मतदान होते हैं वहीं तीनों राज्यों का कार्यकाल मार्च में खत्म होने वाला है ।

इसी के साथ तीनों राज्य में 2.28 लाख नए वोटर जुड़े हैं और महिला वोटर्स की संख्या भी बढ़ी है ।