चुनाव आयोग ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, मुख्य सचिव पर कार्रवाई करने को कहा

चुनाव आयोग ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, मुख्य सचिव पर कार्रवाई करने को कहा

भारतीय चुनाव आयोग हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद पर कई भिवाग होने पर सख्त नजर आ रहा है. इसे लेकर आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को इन मामले में कार्रवाई करने को लेकर एक पत्र भी भेजा गया है.

चुनाव आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि हरियाणा के मुख्य सचिव के पास कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है. इस संबंध में आयोग को कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं. ऐसा होना आयोग द्वारा अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग संबंधी जारी गाइडलाइन का उल्लंघन है.

चुनाव आयोग ने हरियाणा के IG वाई पूरन कुमार की शिकायत के बाद यह निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि मुख्य सचिव प्रसाद के पास अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), गृह, राजस्व सचिव (SCR), जेल के साथ आपराधिक जांच CID और न्याय प्रशासनिक विभागों का प्रभार भी है.