हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पिछले कई दिनों से जारी चुनाव प्रचार गुरुवार शाम 5 बजे थम गया। इसके साथ ही अब सभी राजनीतिक दलों के प्रचारक और उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर ही प्रचार कर सकेंगे।
इस बीच चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जनसभाओं व प्रैस वार्ताओं के माध्यम से लोगों तक अपनी-अपनी उपलब्धियां व वायदे पहुंचा कर उन्हें अपने-अपने पक्ष में करने का प्रयास किया।
वहीं, शनिवार को होने वाले मतदान में 412 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। इनमें 24 महिलाएं भी शामिल है। प्रदेश के 55 लाख 92 हजार 8 सौ 28 मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन विभाग ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश में 7881 मतदान केंद्र बनाए हैं।