चुनाव आयोग ने बैठक में फैसला लेते हुए राज्य में होने वाली रैली और रोड शो पर पाबंदी जारी रखी है। इसी के साथ प्रचार प्रसार में थोड़ी छूट भी दी गयी है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते 15 तारीख को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 22 जनवरी तक रोक लगा दी थी, वहीं आज आयोग ने बैठक में फैसला लेते हुए रोड शो पर पाबंदियों की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
इसी के साथ आयोग ने प्रचार प्रसार में भी थोड़ी छूट दी है, जिस प्रकार 15 जनवरी 2022 को आयोग ने इनडोर बैठक के लिए 300 व्यक्तियों की अनुमति दी थी औऱ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ हॉल में मीटिंग की अनुमति दी थी।
बता दें कि देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पहले चरण के चुनाव होने हैं और 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव और उत्तराखंड और गोवा में पहले चरण के चुनाव हैं इसी के साथ 20 फरवरी को पंजाब में पहले चरण के चुनाव हैं और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव। जिसको लेकर राज्यों में चुनावी रैलियां जोरों से जारी थी जिस पर अब चुनाव आयोग ने पाबंदियों को 22 जनवरी से आगे बढ़ा दिया है।