पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर, पंजाब की कई नदियां उफान पर

हिमाचल में रुक-रुककर हो रही बारिश से सतलुज दरिया में दोबारा जलस्तर बढ़ने से फिरोजपुर के गांवों के पास बांध में रिसाव होने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. हालांकि मौजूदा वक्त में हालात नियंत्रण में हैं.

उधर फाजिल्का के बारह गांवों में बाढ़ का पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, कई जगहों पर नदियों के कटाव की वजह से बाढ की स्थिति बनी हुई है.हालात और ज्यादा खराब न हो, इसके लिए प्रशासन की टीमों को तैनात कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने माझा, दोआबा और पूर्वी मालवा के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. पंजाब में इस मानसून सीजन के दौरान एक जून से लेकर 23 जुलाई तक 265 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है, जो सामान्य के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है.