शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरिक्षण, बच्चों को किताबें न मिलने पर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित 3 अधिकारियों को किया सस्पेंड

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बीते मंगलवार को मोहाली के गांव लांबिया स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। दौरान उन्होंने पाया कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सड़कों पर खेल रहे थे जिसके बाद किसी दुर्घटना की आशंका को लेकर भड़क उठे जिसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री और चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के दफ्तर के कुछ ही कदमों की दूरी पर स्कूलों का यह हाल है तो पंजाब के बाकि हिस्सों में शिक्षा का क्या हाल होगा।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस दौरान बच्चों संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों से उनकी शिक्षा और स्कूल की व्यवस्था को लेकर कुछ सवाल भी पूछे इस दौरान उन्हें पता चला कि पांचवीं कक्षा के छात्रों को अभी तक अंग्रेजी की किताबें उपलब्ध नहीं करवाई गई जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश देते हुए उप प्रबंधक मोहाली डीपो और सहायक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को तत्काल रूप से निलंबित करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी मोहाली ( DEO प्राइमरी) और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।