ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा, 18 जनवरी को हो सकती है पूछताछ

ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा, 18 जनवरी को हो सकती है पूछताछ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने एक बार फिर समन भेजा है. यह चौथी बार है जब ईडी ने मुख्यमंत्री केजीवाल को समन भेजा है. इससे पहले तीनों बार सीएम केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

इससे पहले तीन समन भेज चुकी है ईडी

बता दें कि इससे पहले उन्हें 3 जनवरी, 2 नवंबर और 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. तीनों बार सीएम केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. सीएम केजरीवाल ने ED के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने 3 जनवरी को कहा- हम ED की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ED के नोटिस गैरकानूनी है. इनकी मंशा केजरीवाल को गिरफ्तार करने की है, ताकि लोकसभा चुनाव में केजरीवाल प्रचार न कर सकें।

CBI भी कर चुकी है सीएम केजरीवाल से पूछताछ

बात दें कि पिछले साल अप्रैल में CM केजरीवाल से CBI ने अपने ऑफिस में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान लगभग 56 सवाल पूछे गए. वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा था कि मैंने CBI के सभी सवालों के जवाब दिए हैं. हमारे पास छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है. AAP ईमानदार पार्टी है.