अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 1 अप्रैल तक बढ़ाई ED की रिमांड

अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट किया गया पेश, ईडी ने 7 दिन रिमांड बढ़ाने की मांगी की, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

ईडी ने दिल्ली आज यानी गुरुवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. राउज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई भी खत्म हो चुकी है. ईडी कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड को सात दिन बढ़ाने की मांग की. वहीं, केजरीवाल की रिमांड को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

गोलमोल जवाब दे रहे हैं केजरीवाल- ईडी

ईडी ने कोर्ट में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ गोवा उम्मीदवारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के भी बयान दर्ज किए गए हैं, जिस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया है. वे पूछताछ में हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने हमें पासवर्ड भी नहीं बताया और जिसके चलते हम उनके डिजिटल डेटा तक नहीं पहुंच पाए हैं. यदि वे पासवर्ड नहीं देते हैं तो उन्हें उन्हें पासवर्ड तोड़ने होंगे.

क्या चार स्टेटमेंट सीएम की गिरफ्तारी के लिए काफी हैं- केजरीवाल

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कोर्ट में कहा, मुझे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अभी तक किसी भी अदालत ने मुझे दोषी साबित नहीं किया है. इस मामले से संबंधित सीबीआई ने 31,000 पेज और ईडी ने 25,000 पेज दाखिल किए हैं. केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि इस केस में मेरा नाम सिर्फ चार जगह आया है. 4 स्टेटमेंट दिए गए और उनमें से कोर्ट के सामने वो बयान लाया गया, जिसमें मुझे फंसाया गया. क्या ये 4 स्टेटमेंट एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं?