ED कर रही Bhupinder Singh Hooda से पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

ED कर रही Bhupinder Singh Hooda से पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री से ईडी आज यानी बुधवार सुबह से पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्टी की माने तो मनी मनी लॉन्ड्रिंग में भूपिंदर सिंह हुड्डा से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ कब तक चलेगी इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि माना जा रहा है कि ये क्रम लंबा चल सकता है.

जमीन घोटाले के लगे थे आरोप

बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा पर मानेसर में बिल्डर्स के साथ मिलकर जमीन घोटाला करने का आरोप लगा था. वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को भी आरोपित बनाया गया था.

आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात लोगों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम के मानसेर, नौरंगपुर और नखड़ौला आदि गांवों के किसानों को भूमि अधिग्रहण का डर दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन सस्ते दाम में खरीद ली थी. जिसे आगे मंहगे दामों पर बेच दिया था.

इस पुरे मामले में CBI ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 34 आरोपियों के खिलाफ फरवरी 2018 में हरियाणा के पंचकुला में चार्जशीट भी दाखिल की थी.