ED की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रशासन पर लगाए कई आरोप

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड से जुड़े यंग इंडिया के दफ्तर के सील होने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने अन्य सीनियर नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस PC में कहा गया कि आगामी 5 अगस्त को कांग्रेस महंगाई पर प्रदर्शन करने की तैयारी में है जिसकी इजजात अभी तक दिल्ली पुलिस ने नहीं दी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

इस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हम 5 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस ने हमें इजाजत नहीं दी है, साथ ही अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज आपने जब्त मानसिकता पैदा कर दी है-भय का माहौल है। भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल के नेतृत्व के खिलाफ जांच एजेंसियों को बिना सोचे-समझे तैनात किए जाने पर पूरा देश देख रहा है।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ED ने आज बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। ED ने दिल्ली के हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन की ऑफिस को सील कर दिया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद यंग इंडियन के दफ्तर में बिना इजाजत कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा।