बदलेगी कुपवाड़ा की आर्थिक हालात, निकाले जा रहे दबा लिग्नाइट व संगमरमर

कश्मीर की आर्थिक हालात जल्दी ही बदलने वाली है. एलओसी से सटे उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में लिग्नाइट निकालने का काम शुरु हो गया है. उत्तरी कश्मीर के इस जिले में लिग्नाइट और संगमरमर का 17 लाख मीट्रिक टन का भंडार है. इस लिग्नाइट मिलने से कुपवाड़ा सहित पुरे कश्मीर का तस्वीर बदलने वाली है. इसके पहले जम्मू के ही रियासी जिला में लीथियम का भंड़ार मिला था. हाल ही में कुपवाड़ा को  आकांक्षी जिला योजना में शामिल किया गया है.

लिग्नाइट का उपयोग

कुपवाड़ा के जिला खनन अधिकारी डा. शुजात अहमद कुरैशी ने बताया कि निचहामा और हांगीकोट क्षेत्र में नौ लाख मीट्रिक टन लिग्नाइट का भंडार है। यह ताप ऊर्जा उत्पादन पैदा करने में काम आएगा। इसके अलावा आवूरा और जिरहामा क्षेत्र में आठ लाख मीट्रक टन संगमरमर का भंडार है। लिग्नाइट कुछ कम गुणवत्ता वाला कोयला है। इसका रंग कत्थई या काला-भूरा होता है और इसमें नमी ज्यादा होती है। लिग्नाइट ताप ऊर्जा उत्पादन पैदा करने में काम आता है।