हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरु, पिछले सात दिनों में तीसरी बैठक

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरु हो गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है.  पिछले सात दिन में हिमाचल कैबिनेट की ये तीसरी बैठक है. हिमाचल प्रदेश में 17 मार्च को बजट पेश होने वाला है ऐसे में आज कैबिनेट को मंजूरी मिल सकती है. इस बैठक में कई महत्वपूण निर्णय लिया जा सकता है. महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाने के फैसले पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है. इससे पहले 3 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें ओपीएस लागू करने का फैसला लिया गया था.