उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पिथौरागढ़ रहा केंद्र

उत्तराखंड में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए.  भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता हल्की थी इसे रिक्टर स्केल पर 3.1 मापा गया. हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जान मान की नुकसान की खबर नही है.

हालांकि, कुछ लोगों ने बताया कि शुरू में तो उनको पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है. घर में रखी कुर्सियां और बेड अचानक हिलने लगे. तब महसूस हुआ कि संभवत: यह भूकंप है. वहीं, कुछ लोग ये भी चर्चा करते रहे कि अगर भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.

इसी साल उत्तराखंड के उत्तराकाशी में मार्च में ही भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे. पहला भूकंप का झटका सिरोर जंगल में और दूसरा झटका भी इसके थोड़ी देर बाद ही आया. वहीं, तीसरा झटके की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 1.8 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी ही था. वैसे देखा जाए तो पिछले दो महीने में उत्तराखंड में भूकंप के 12 से अधिक झटके महसूस किए गए हैं.