पंजाब-हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

पंजाब और हरियाणा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसकी तीव्रता 5.9 रही। वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार दोनों ही राज्यों सहित राजधानी चंडीगढ़ में अभी तक भूकंप को लेकर कोई रिर्पोट सामने नहीं आई है।

बता दें कि, विभागीय जानकारी के अनुसार दोनों ही राज्यों में भूकंप की तीव्रता कम रही जिस कारण कोई जान-माल की खबर नहीं आई। लेकिन जालंधर में झटके महसूस किए गए तो लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं, हरियाणा और चंडीगढ़ में झटके महसूस नहीं किए गए।