द्वारका एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट इतने महीने में होगा पूरा, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने किया निरीक्षण

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि, जैसे-जैसे निर्माण होगा वैसे-वैसे इसे खोला जाएगा।

विधिवत उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया और कहा कि,’यह देश का पहला अर्बन एक्सप्रेस-वे है। देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा जिसका एलिवेटेड भाग सिंगल पिलर के ऊपर बनाया जा रहा है’।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, अगल 6 महीने के अंदर हर हाल में द्वारका एक्सप्रेस-वे का पूरा प्रोजेक्ट किया जाएगा, वैसे हमारा लक्ष्य 4 महीने के भीतर पूरा करने का रखा गया है। गुरुग्राम वाले भाग को एक से डेढ़ महीने के अंदर चालू कर दिया जाएगा। इस भाग पर निर्माण लगभग पूरा हो ही चुका है।

बता दें कि, इस दौरान उनके साथ दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह, दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और सांसद प्रवेश वर्मा भी थे।