Panchayat प्रतिनिधियों की शपथ के दौरान बोले हरियाणा के CM ,कहा कुछ ऐसा…

हरियाणा में शनिवार यानि आज 70 हजार से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसमें पंच, सरपंच, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के मेंबर शामिल थे। इसमें CM मनोहर लाल और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे। इस दौरान CM ने गांवों के विकास कार्य में भ्रष्टाचार पर चिंता जताई। वहीं इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि हर बिजली बिल का दो प्रतिशत पैसा गांव के कामों में उपयोग होगा और हमें गांव की एकता को बरकरार रखना है। उन्होंने गांवों के विकास में भ्रष्टाचार पर चिंता जताई है।

इसके आगे सीएम ने कहा कि सरपंच का पूरा गांव और पंच का पूरा वार्ड होता है। इसी तरह जिला परिषद और ब्लॉक समिति चेयरमैन भी माने। यह हमारा धर्म होना चाहिए कि हम यह मानें कि मैं सबका प्रतिनिधि हूं। सिर्फ उनका नहीं जिन्होंने वोट दिया। इसलिए पूरे गांव या क्षेत्र का विकास कराएं।