DU Exam: सेमेस्टर परीक्षाएं नौ मई से शुरू, डेटशीट जारी, दो शिफ्टों में होगी परीक्षा…

दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर, यूजी, पीजी, एसओएल, एनसीवेब के वार्षिक मोड के लिए पहले, दूसरे व तीसरे साल के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षाएं आगामी नौ मई से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा शाखा की ओर से इसके लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। इसे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। परीक्षा की समयावधि तीन घंटे की है, और यह दो शिफ्टों में होगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा करने के लिए आधा घंटा अतिरिक्त मिलेगा। प्रशासन की ओर से इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
डीयू परीक्षा शाखा की ओर से फैकल्टी व विभागों को कहा गया है कि छात्रों की सहूलियत के लिए जहां जरूरी हो वहां प्रश्न पत्र में अतिरिक्त विकल्प दिए जाएं। परीक्षा शाखा के अनुसार कोविड से बचाव की सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

मालूम हो कि बीते कई दिनों से छात्र ऑफलाइन परीक्षा की बजाय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग करते आ रहे हैं। पीजी कोर्सेज की परीक्षा तिथियां विभागों व फैकल्टी की ओर से अलग से जारी की जाएंगी। पीजी छात्रों को इस संबंध में परीक्षा शाखा की ओर से अलग से सूचना नहीं भेजी जाएगी। परीक्षा शाखा की ओर से छात्रों को सलाह दी गई है कि वह डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को ही विश्वसनीय मानें। सोश्ल मीडिया पर प्रसारित होने वाली जानकारी के जाल में ना फंसे।