Shraddha Murder केस में जुड़ा ड्रग्स कनेक्शन, अब पैडलर खोलेगा आफताब की पोल

लिव-इन पार्टन श्रद्धा वॉकर की हत्या और बाद में उसके शव को 35 टुकड़ों में करने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट आज फिर से किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस उसको लेकर रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) पहुंच गयी है। दिल्ली के महरौली में 6 महीने पहले हुए इस हत्याकांड ने देश को हिलाकर रख दिया है। बीते दिन श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले आफताब को अस्पताल से ले जाया गया। अस्पताल में ही कोर्ट लगाई गई।

आपको बताए श्रद्धा हत्याकांड में आए दिन कुछ न कुछ दिल दहलाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। सूरत क्राइम ब्रांच ने फैसल मोमिन नाम का एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ था। पुलिस को संदेह है कि मोमिन, आफताब को ड्रग्स सप्लाई करता था। पुलिस को शक तब हुआ जब ये पता चला कि फैसल मोमिन मुंबई के वसई वेस्ट में रहता था, ये वहीं इलाका है जहां श्रद्धा के साथ दिल्ली शिफ्ट होने से पहले आफताब किराए पर रहता था। सूत्रों के मुताबिक, वसई पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आफताब कई बार मोमिन के घर आया-जाया करता था।