Drone In Pathankot: पाकिस्तान ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, पठानकोट में देर रात दिखा ड्रोन…

पंजाब के पठानकोट में भारत-पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर के डींडा फारवर्ड पोस्ट के पास पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की। शनिवार देर रात 2 बार यह कोशिश की गई। डींडा पोस्ट पर बीएसएफ जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग की।

वहीं बताया जा रहा है कि जवानों की ओर से करीब 19-20 राउंड फायरिंग की गई,इसी के साथ अधिकारियों का कहना है कि शनिवार देर रात करीब 12 बजे के बाद पिलर नंबर 4 और पिलर नंबर 5 के बीच पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई थी। ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से फायरिंग कर दी गई थी।

इसी के साथ एक बार फिर 12 बज कर 40 मिनट पर एक ड्रोन और देखा गया। इस बार भी 2 मिनट तक बीएसएफ की ओर से ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग की गई और इसके बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई। क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन भी शुरु किया गया है। सुबह-सुबह तड़के से बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टुकड़ी सर्च ऑपरेशन में जुटी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक कोई रिकवरी भी नहीं हो पाई है।