पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन और हेरोइन के दो पैकेट बरामद

पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन अलग-अलग घटनाओं में एक ड्रोन और हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को तरनतारन जिले के कालिया गांव में एक खेत से टूटी हालत में ड्रोन बरामद किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन चीन निर्मित ‘डीजेआई मविक 3 क्लासिक’ था।

वहीं, एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के हरदो रतन गांव के पास एक खेत से 460 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया।

प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को तरनतारन जिले के गांव सांकतरा के पास भी एक खेत में एक पैकेट मिला जिसमें 406 ग्राम हेरोइन थी।