1 अप्रैल से रोड पर चलना होगा महंगा, टोल की कीमतों में हुआ इजाफा

1 अप्रैल से रोड पर चलना होगा महंगा, टोल की कीमतों में हुआ इजाफा

1 अप्रैल से रोड़ पर चलना मंहगा होने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टोल की किमते बढ़ने वाली हैं। वहीं, रिवाइज की गई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। जिसके चलते आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इसे लेकर NHAI ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने कहा कि हर साल टोल की समिक्षा की जाती है. और एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं.

ये होंगे नए टोल के नए रेट

सोनीपत के झरोठी टोल पर जहां पहले कार, जीप और हल्के वाहन को 75 रूपय देने पड़ते थे. अब 80 रूपय देने पड़ेंगे. वहीं, मासिक पास 2635 रुपय में बनेगा.वहीं, बस, ट्रक को 260 रूपय देने पड़ते थे अब 270 रूपय देने पड़ेंगे. मासिक पास 8920 रूपय में बनेगा.

रोहतक के मकडौली टोल की बात करें तो कार चालक को एक तरफा सफर के 80 रूपय देने पड़ते थे. वहीं, अब 85 रूपय का भुगतान करना पड़ेगा. मासिक पास 2815 रूपय में बनेगा. ट्रक और बस चालक को एक तरफा सफर के लिए 280 की जगह 285 रूपए देने होंगे. मासिक पास 9525 रूपय में बनेगा.