डोसा बेचने वाले अंकल ने पढ़े-लिखे लोगों पर कसा तंज, बोले- ‘मैं पढ़ा लिखा कम हूं

डोसा बेचने वाले अंकल ने पढ़े-लिखे लोगों पर कसा तंज, बोले- 'मैं पढ़ा लिखा कम हूं

रिशतेदार हों, पड़ोस वाले हों या फिर शादी के लिए रिश्ते वाले सबका एक ही सवाल होता है: कितना कमा लेते हो? यह सवाल बहुत से लोगों के लिए दर्द भरा होता है।

खासकर तब जब बंदा एमए-पीएचडी करने के बाद भी महीने के 30-40 हजार कमा रहा होता है। इसी से जुड़ा एक क्लिप वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डोसा वाले अंकल दिखाई दे रहे हैं।

वह डोसा बनाकर लोगों को दे रहे हैं। इसी बीच वे किसी से पूछते हैं कि ये अमूल ही है ना सर, देखो। मैं तो पढ़ा लिखा कम हूं, तभी ज्यादा कमा रहा हूं, नहीं तो मैं भी कोई 30-40 हजार का नौकरी करता।

बस इसी प्वाइंट पर वीडियो खत्म हो जाता है। देखिए अक्सर लोग कहते हैं पढ़ोगे नहीं तो नौकरी नहीं मिलेगी पैसे नहीं कमा पाओगे और माता-पिता अपने बच्चों को भी यह बात खूब समझाते हैं।

लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है शायद इसे देखकर उनके ख्यालात बदल जाएं। वैसे इस मामले पर आपका क्या सोचना है?