दिल्ली के कई इलाकों में सांसों पर आई आफत, बेहद खराब हुई सोमवार की हवा

सर्दी के आगमन के साथ-साथ खराब वायु गुणवत्ता के साथ दिल्ली आज स्मॉग की चपेट में आ गई। दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज सुबह एक्यूआई 372 (बहुत खराब श्रेणी में) श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली में सर्दी के आगमन के साथ-साथ AQI में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हलांकि, शुक्रवार के मुकाबले AQI में मामूली सुधार दर्ज हुआ है लेकिन दिल्ली की शनिवार सुबह दिल्ली की AQI 332 दर्ज जो बहुत खराब श्रेणी में आती है। बता दें कि शुक्रवार को AQI 335 दर्ज हुआ था।

आपको बताए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले व दूसरे चरण की सख्ती के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम में खास सफलता नहीं मिली। दिल्ली में एक महीने बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। इससे पूर्व चार नवंबर को यह 447 रहा था। दिल्ली के 19 इलाकों की हवा भी दमघोंटू ही रही।