पंजाब में महंगा हुआ डीजल और पेट्रोल, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर

पंजाब में पड़ोसी राज्यों हिमाचल और हरियाणा के मुकाबले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। तेल की कीमत बढ़ने से राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी तो वहीं आम जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी। पेट्रोल पंप डीजल एसोसिएशन पंजाब के प्रदेश कार्यकारी सदस्य एवं मोहाली एसोसिएशन के प्रधान ईशविंदर मोंगिया ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट में वृद्धि पंजाब में तेल की तस्करी को बढ़ावा देगी इस सरकार को यह फैसला तुरंत वापिस लेना चाहिए।

पंजाब सरकार द्वारा शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल में 90 पैसे की बढ़ोतरी करने से पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ गई है। पंजाब में प्रति लीटर डीजल के लिए अब 3.19 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं अब पंजाब में पेट्रोल हिमाचल से दो रुपये महंगा हो गया है।