Diamond League: नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले बने पहले भारतीय एथलीट

एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक इस ट्रॉफी पर कब्जा किया और वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए हैं।

इससे पहले 2017 और 2018 में नीरज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, मगर तब वह टॉप 5 से भी बाहर रहे थे। मगर इस बार नीरज ने इतिहास रचा। नीजर की डायमंड लीग फाइनल में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

फाइनल का आगाज उन्होंने फाउल के साथ किया था और वह लिस्ट में सबसे नीचे थे। मगर, अगले ही प्रयास में नीरज ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक पहला स्थान हासिल किया।

नीरज के बाद चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने 83.73 मीटर की दूसरी तय कर तीसरा स्थान हासिल किया।