दिल्ली में घने कोहरे और ठंड का कहर, जीरो विजिबिलिटी और ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड का सामना कर रहे लोगों को राहत नहीं मिलती दिख रही है। वहीं लगातार कुछ दिनों से लोगों को कोल्ड अटैक का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों दिल्ली का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच चुका था। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रचंड ठंड और कोहरे से सोमवार को भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। IMD ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ठंड और कोहरे की वजह से उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है। वहीं, कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। साथ ही आने वाले 11 तारीख से तापमान में इजाफा होने की संभावना है।
अगर हम दिल्ली के AQI कि बात करें तो बीते 24 घंटे में दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 372 दर्ज की गई है, जो कि बेहद खराब श्रेणी में था।