हिसार में डेंगू का प्रकोप, अब तक 1463 मामले आए सामने, 5 की मौत

Dengue Cases In Hisar

हरियाणा के हिसार में डेंगू का प्रकोप और उग्र हो रहा है। यहां अब तक इसके 1463 मामले सामने आ चुके हैं और पांच लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सर्दी शुरू होते डेंगू का प्रकोप थम जाएगा लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है।

रविवार को भी हिसार में डेंगू के 26 नए मामले मिले जिससे कुल मामले बढ़कर 1463 पर पहुंच गए है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि डेंगू के अभी तक 4740 सैंपल किए गए है।

इनमें से 1463 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। वहीं, 1287 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 87.97 पर पहुंच गया है। 171 के करीब सक्रिय मामले हैं जो विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है।

जिले में डेंगू से अब तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घर की छतों और आसपास की जगहों पर पानी एकत्रित न होने दे ताकि मच्छर न पनपे। इसके अलावा जिले में फागिंग और एंटी लारवा अभियान भी चलाया जा रहा है।