दिल्ली का प्रदूषण स्तर फिर हुआ खराब, AQI 300 के पार दर्ज, अगले 2-3 दिनों में और बढ़ेगा प्रदूषण

शनिवार को भी वायु प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर की जनता को निजात नहीं मिलता दिख रहा है। आपको बताए कुछ दिनों की राहत के बाद प्रदूषण फिर बढ़ता दिखा है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के मुताबिक, नवंबर के अंतिम 3-4 दिनों में दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर रह सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार दर्ज की गई है। आपको बताए शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता के और खराब होने के आसार हैं।