दिल्ली की जनता को सर्दी से मिलेगी राहत, पढ़िए IMD का मौसम को लेकर अपडेट

देश में ठंड का मौसम नरम-गरम बना हुआ है। वहीं बताए दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। बता दें दिल्ली की जनता को बीते हफ्ते हुई बारिश और तेज हवाओं के बाद अब सर्दी से राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहा और ठंडी हवाएं चलती रहीं। दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। तो हवाएं चलने से रात में तेज ठंड पड़ रही है। इसके चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं दिल्ली की हवा की बात करे तो सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 207 था। फिर मंगलवार को हवा में और सुधार देखने को मिला और 192 AQI दर्ज किया गया। बुधवार को और नीचे गिरकर 164 पर आ गया।