नहीं सुधर रहा दिल्ली का AQI, हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब

सर्दी के आगमन के साथ-साथ खराब वायु गुणवत्ता के साथ दिल्ली आज स्मॉग की चपेट में आ गई। दिल्ली की हवा अभी भी सांस लेने के अनुकूल नहीं हुई। रविवार 11 दिसंबर को वातावरण में धुंध की चादर छाई हुई है। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी दर्ज किया गया है।

बता दें कि हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। आपको बताए 10 दिसंबर को सुबह का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 दर्ज हुआ है। बीते दिनों हवा की गुणवत्ता भी थोड़ी बेहतर हुई थी। लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अंकों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हो रहा है।

वहीं ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया। गई। इस वजह से ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। लिहाजा, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा शनिवार को सबसे अधिक प्रदूषित रहा। सफर इंडिया के अनुसार आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सतही हवा चल रही है।