दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मंगलवार को और सुधार हुआ और एक्यूआई 221 दर्ज हुआ। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों का क्रमश: 221 (खराब) और 160 (मध्यम) स्तर रहा।

दिल्ली के पूसा क्षेत्र (186) और लोधी रोड (152) में भी एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि मथुरा रोड को ‘खराब’ श्रेणी में 232 दर्ज किया गया। इस बीच नोएडा का एक्यूआई 302 (बहुत खराब) और गुरुग्राम का 162 (मध्यम) दर्ज किया गया।