खतरनाक हो चुकी है दिल्ली की हवा, फिर गिरता दिखा दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

राजधानी दिल्ली के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है। ठंड बढ़ने के साथ साथ प्रदूषण का खतरा भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी। साथ ही आपको बताए हवा की गुणवत्ता अब भी सांस लेने लायक नहीं हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। SAFAR के अनुसार, दिल्ली में आज गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 श्रेणी में दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 365 रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 369 था। आपको बताए शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।