फिर हुई दिल्ली की हवा प्रदूषित, फिर प्रदूषण के स्तर में देखने को मिल रही है बढ़त

दिल्ली में मौसमी तब्दीली के साथ प्रदूषण से भी कुछ राहत देखने को मिल रही थी लेकिन गुरूवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज हुई। फिर भी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। गुरुग्राम के छोड़कर एनसीआर के अन्य शहरों में भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही रही। इस वजह से प्रदूषण से काफी हद तक राहत रही लेकिन गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई।

वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को हवा की गति कम रहेगी और फिर तापमान में कमी होने के कारण एयर इंडेक्स 300 से ऊपर पहुंच सकता है। इस वजह से अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में या खराब श्रेणी के निचले स्तर पर बनी रहेगी। वही आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।