फिर दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली का प्रदूषण

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ता दिखा है। आपको बताए मौसमी परिस्थितियों का असर वायु की गुणवत्ता पर दिख रहा है। वहीं नवंबर के अंतिम 3-4 दिनों में दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर रह सकता है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि मौसम में बदलाव की वजह से अगले 24 घंटे में हवा की सेहत और बिगड़ सकती है।

सोमवार सुबह सीपीसीबी के डेटा के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में सुबह का AQI 377 दर्ज किया गया। आपको बताए शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता के और खराब होने के आसार हैं।