Delhi Yoga Class: दिल्ली में एक बार फिर शुरु हुई योगा क्लास, सीएम बोले- शिक्षकों की सैलरी दिल्ली की जनता देगी…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में योगा क्लास को लेकर उपराज्यपाल पर हमला बोला औऱ कहा कि उपराज्यपाल द्वारा बंद की गई योगा क्लास को दिल्ली सरकार ने एक बार फिर शुरु कर दिया है, सीएम केजरीवाल ने योगशाला को चालू रखने के लिए दिल्ली वालों से शिक्षकों का खर्च उठाने की अपील की है,सीएम केजरीवाल ने कह कि लोग आएं और योग शिक्षकों का खर्च उठाएं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी ने यह तय किया कि योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे, और रोजाना सुबह और शाम दिल्ली में योगा क्लास चला करेगी। कई लोगों के मैसेज आए हैं कि हम योगदान करना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा हम एक नंबर जारी कर रहे  एक योगा टीचर को सुबह और शाम के 15 हजार रुपये महीना देते हैं, जो-जो लोग टीचर का वेतन उठाना चाहते हैं, वे लोग वाट्सएप्प पर मैसेज कर सकते हैं।

केजरीवाल ने व्हाट्सएप्प नंबर जारी कर कहा कि आप कितने टीचर्स की तन्ख्वाह मुहैया करा सकते हैं, चेक आपसे सीधा योगा टीचर्स को भेजा जाएगा