दिल्ली में तीसरी बार महसूस किये गए भूकंप के झटके…

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फिर से भूकंप के झटके लगे। हालांकि ये उतने तीव्र नहीं थे। भूकंप की तीव्रता 2.5 आंकी गई। खास बात है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक माह के भीतर तीसरी बार भूकंप आया है। भूकंप नई दिल्ली से आठ किमी पश्चिम में रात साढ़े नौ बजे आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इससे पहले 12 नवंबर को रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप नेपाल में शाम 7.57 बजे के करीब 10 किमी की गहराई पर और उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किमी दक्षिण-पूर्व में आया था। भूकंप के झटके उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे।