Delhi Weather Update: फिर बढ़ेगा दिल्ली का पारा, मिलेगी सर्दी से राहत

राजधानी में न्यूनतम तापमान में दो दिनों में ही लगभग नौ डिग्री की गिरावट आई है। वहीं बातए कड़ाके की सर्दी झेल रहे लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। गुरुवार से शीत लहर का प्रकोप लगभग खत्म हो जाएगा और आने वाले दिनों में भी शीत लहर चलने के आसार नहीं हैं। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि, 23 से 26 जनवरी के बीच वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है।

वहीं बताए मंगलवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली- एनसीआर में वायु प्रदूषण अपेक्षाकृत नियंत्रित रहा। हवा की गुणवत्ता भी ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। सफर इंडिया के अनुसार अगले तीन दिनों में ये ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 288 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में है।