फिर करवट ले सकता है दिल्ली का मौसम, अगले हफ्ते तक बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। वहीं बताए दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड से फिलहाल थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से राहत रहने वाली है। आपको बता दें दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है।

बताए मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR के अलग-अलग इलाकों में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश पड़ने की भी उम्मीद है। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है।